मनिका:- प्रखंड क्षेत्र के बंदुआ गांव में 44 वर्षों से लगातार शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है दुर्गा पूजा संपन्न, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बंदूआ के संरक्षक महावीर प्रसाद ने बताएं कि दुर्गा पूजा 44 वर्षों से यहां होते आ रहा है। और अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा ग्राम वासियों के सहयोग से होता आ रहा है वही महावीर प्रसाद ने सर्वप्रथम दुर्गा पूजा करने के लिए भूमि दान करने वाले भूमि दाता जोखन साव और विगान साव को दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने दुर्गा पूजा करने को लेकर 1955 में ही दुर्गा पूजा के नाम से भूमि को दान किया था। जिसके बाद 1979 से दुर्गा पूजा होना आरंभ हुई जिसमें प्रथम अध्यक्ष पद के रूप में तपेश्वर साव दूसरा जगदीश प्रसाद तीसरा महावीर प्रसाद चौथ गौरी प्रसाद और अभि वर्तमान में दुर्गा प्रसाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हैं। आपको बताते चले की दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर लगातार 44 वर्षों से सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का भी चार दिवसीय आयोजन की जाती है। कार्यक्रम सप्तमी तिथि से आरंभ होती है और दशमी तक चलती है कार्यक्रम में कई गांव के लोग उपस्थित होकर शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं। सबसे अहम बात तो यह है कि कार्यक्रम होने के बावजूद भी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाती है कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर कमेटी के 10 सदस्य बनाते हैं और सभी सदस्य आपस में मिलकर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सफल करवाते हैं।बंदुआ पंचायत में टोटल 13 टोला है और बंदुआ पंचायत की आबादी लगभग 5000 है बंदुआ पंचायत में सभी जाति वर्ग के लोग निवेश करते हैं ।और पूजा आपसी भाईचारे के साथ मनाते हैं बंदुआ दुर्गा पूजा की विशेषता यह भी है कि दशमी की तिथि को जब मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन की जाती है इसके बाद सभी गांव के लोग एक दूसरे के घर में जाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और एक दूसरे से गले मिलते हैं और पिछली बातों को भूल जाने का वादा करते हैं मौके पर ग्राम प्रधान महावीर प्रसाद जनक प्रसाद संतोष प्रसाद सीताराम साव मुखिया पति भारदुल सिंह पूर्व जिला परिषद कैंडिडेट रामसेवक उरांव अनिल पासवन पूर्व पंचायत समिति दामोदर यादव भोला प्रसाद अभय प्रसाद जनक प्रसाद वीरेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.