राहुल कुमार मिश्रा,
Palamu:- आजसू पार्टी का छतरपुर प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार चन्द्रवंशी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। छतरपुर थाना कांड संख्या 186/23 मे अभियुक्त बना कर षडयंत्र के तहत थाना प्रभारी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया क्योंकि पंकज जन नेता है व जन समस्याओं पर लगातार आन्दोलन करते रहते हैं। 11-10-23 को एक आदिवासी समाज के युवक का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। छतरपुर हरिहरगंज सड़क पर ओवरलोड हाईवा बहुत तेजी से चलता है। जिस पर प्रशासन का कोई रोक टोक नहीँ है। पंकज कुमार चन्द्रवंशी के नेतृत्व में आजसू पार्टी ने मृतक को सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा को जनवादी तरिका से मांग कर रहे थे तो मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल ने पलामू आरक्षी अधीक्षक रिस्मा रमेशन से मिलकर ज्ञापन सौंपा व खुद मुकदमा का अनुसंधान कर झुठा केश को खारिज करने की मांग की। एस पी अनुसंधान कर सकारात्मक पहल की आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल मे केन्द्रीय सचिव बिकेश शुक्ला, इम्तियाज अहमद नजमी व तुलसी शुक्ला प्रेम कान्त तिवारी व चन्द्रशेखर सिंह छोटू मौजूद थे।
सतीश कुमार केन्द्रीय सचिव ने कहा कि पंकज की रिहाई नही होती है तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ जिले मे आन्दोलन किया जाएगा। राज्य सरकार के जन विरोधी निती को बेनकाब किया जाएगा।