लातेहार:- सोमवार को सदर प्रखंड के परसही पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल पंचायत कमेटी विस्तार को लेकर लातेहार प्रखंड अध्यक्ष निजाम अंसारी के अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक किया गया। बैठक में पंचायत कमेटी विस्तार को लेकर के खास चर्चा की गई बैठक में सर्व सहमति से परसही पंचायत के राजद अध्यक्ष जीतमहान सिंह को बनाया गया।
वहीं उपाध्यक्ष बजूल कुमार भुइया और महासचिव चैतू यादव साथ ही सचिव त्रिलोक कुमार यादव को बनाया गया है।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रधान महासचिव मोहर सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष रंजीत यादव दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार, शोएब अंसारी,सुरेश पासवान, बसंत पासवान,संतोष यादव,वीडियो सिंह, सुनील उरांव, लालमोहन उरांव, उपेंद्र उरांव,
बलदेव यादव, रविंद्र उरांव, बली यादव, विष्णु देव यादव, चिंटू कुमार, शंकर यादव, उपेंद्र राम, अंकित कुमार, वहाब अंसारी, पिंटू कुमार, पुरानचंद सिंह, सिंटू उरांव,चंद्रदेव सिंह, कर्म दयाल राम,बाबूलाल राम,सुरेंद्र प्रजापति, जग सहाय उरांव, सुरेश सिंह, श्याम बिहारी यादव, नरेश राम, सलमनी कुमारी, रोहिणी देवी, चंद्रशेखर यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।