- बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार का उपभोगताओं के साथ मनमानी
- बिजली बिल जारी फिर भी रूपये नहीं देने पर मामला किया गया दर्ज
- प्रत्येक माह बिजली बिल देने के बावजूद भी मीटर चालु नहीं होने कह कर बाजबरन मामला दर्ज
सिमरिया :-प्रखण्ड क्षेत्र में इन दिनों बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार का दबंगई जारी है। जो व्यक्ति अगर उन्हें रिश्वत नहीं देता है उन पर कोई कारण लगा मामला दर्ज किया जा रहा है। इसी मामले में बन्हे गाँव में बीते दिन बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार अपने कर्मियों के साथ जा धमके। बिजली विभाग के जेई ने मो रकीब ,मो इकराम,मो महबूब के यहां छापेमारी करने लगे ।जबकि तीनों के यहां बजाप्ता बिजली बिल जारी था। यहां तक की प्रत्येक माह बिजली बिल देते आ रहा था।जेई द्वारा रिश्वत के रूप में तीनों से दस दस हजार रूपये की मांग किया गया। तीनो उपभोगता रूपये देने से इनकार कर दिया ।जिससे गुस्से में तीनों पर प्राथमिकी यह कह कर किया गया कि तीनों का मीटर चालु नहीं है ।यदि मीटर चालु नहीं होता तो प्रत्येक माह बिजली बिल कैसे आता ।इस तरह जेई का मनमानी तथा दबंगई साफ़ जाहिर होता है कि यदि कोई उपभोगता रुपया नहीं देगा तो उनपर कोई कारण लगा प्राथमिकी दर्ज करा दी जाएगी। आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में मीटर ना के बराबर चालु है चुकी बिजली ठीकेदार द्वारा जैसे तैसे बिजली कनेक्शन लगा भाग गया है। यही कारण है कि क्षेत्र में वगैर मीटर का बिल जारी है। यहां तक की बिजली के तार जहां तहां झूलता नजर आ रहा है जिससे आए दिन बिजली के चपेट में आने से मवेशी से लेकर इंशान की मौत हो रही है। ऐसे बिजली विभाग के जेई से क्षेत्र के उपभोगता परेशान व हलकान है। उपभोगताओं ने उपायुक्त से ऐसे जेई पर कानून कार्रवाई करते हुए इस क्षेत्र से हटाने की मांग किया है।