कृषि विभाग बन ट्रक्टर देने के नाम पर मांगा था एक लाख रुपये, दिया 50 हजार
- मामले को लेकर भुक्तभोगी देवलाल गंझू ने साइबर क्राइम ब्रांच में दिया आवेदन
सिमरिया:- साइबर ठगी करने वाले ने एक बार फिर सीधे साधे देवलाल गंझू को बनाया अपना चारा। अपने विश्वास में लेकर कहा एक लाख दो तुम्हारा कृषि विभाग से ट्रक्टर पास हुआ है। भुक्त भोगी देवलाल गंझू ने आनन फानन में 50 हजार उसका गूगल पे में डाल दिया। सतर्क तब हुआ जब उक्त ठग ने कहा आज और बाकी के 50 हजार नहीं डालोगे तो तुम्हारा रुपया डूब जाएगा। भुक्तभोगी ने इस मामले को अपने करीबी साथियों को बताया तब बाकी के 50 हजार और देने से बच गया।यह मामला सिमरिया थाना के शिला पिकेट के करीब चौपे गांव के देवलाल गंझू का है। ठगी को लेकर देवलाल गंझू ने चतरा साइबर क्राइम थाना में एक आवेदन देकर ठगी का शिकार होने को लेकर उक्त ठग के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा है कि एक व्यक्ति अचानक मेरा मोबाइल में 7364873280 और 7865059131 से फोन कर कहा कि मैं कृषि विभाग से बात कर रहा हूँ आपका पीएम किसान योजना से ज्यादा रुपया जा चुका है। और कृषि विभाग से आपको एक ट्रक्टर मुफ्त दिया जा रहा है। जिसे लेकर रजिस्ट्रेशन को लेकर 1 लाख रुपया जमा करना होगा और फ्री में आपको एक ट्रक्टर दिया जाएगा। विश्वास में लेने के लिए एक आधार का फोटो, एक पेन कार्ड का फोटो मेरे वाट्सएप्प पर भेज दिया। जबकि आधार और पेन कार्ड नितिन कुमार सिंह, पिता जंग बहादुर सिंह, विकास नगर ,लखनऊ ,उतर प्रदेश के नाम से अंकित है। भुक्तभोगी ने साइबर क्राइम निरोधक कार्यालय से उक्त ठग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। हालांकि दिया गया उक्त ठग द्वारा आधार और पेन कार्ड किसी अन्य व्यक्ति का है। चुकी विश्वास में