दिनेश यादव की रिपोर्ट,

पलामू : सतबरवा प्रखंड अंतर्गत बकोरिया पंचायत के हड़ही टोला में 5 वी स्थापना दिवस वर्ष सरना समाज के लोगों द्वारा मनाया गया।जिसका मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सरना समाज के अध्यक्ष निरज उरांव, विशिष्ट अतिथि लातेहार जिला के कांग्रेस अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव,सतबरवा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी ,त्रिवेणी उरांव एवं विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा मिट्टी के घड़े में कई रंगों से सजाया हुआ और धान के बाल से कलश को लिपटा हुआ। कलश में दीप प्रज्वलित किया गया।जिसका संचालन करता बकोरिया पंचायत के मुखिया संतोष उरांव ने किया।
वह मुख्य अतिथि ने कहा कि यदि समाज को आगे बढ़ाना है तो जल जंगल बचाना और नशा मुक्ति परिवार बनाना होगा।समाज को विकसित करने के लिए शिक्षा और संस्कार की आवश्यकता है:- मुनेश्वर उरांव कांग्रेस जिला अध्यक्ष लातेहाररबदा पंचायत के मुखिया शंभू उरांव ने कहा कि सभी व्यक्ति को शिक्षित और संगठित होना अति आवश्यक है। इससे हमारा समाज विकसित हो सकता है।वह जिला परिषद सुधा कुमारी ने कहीं की बाबा भीमराव अंबेडकर का संविधान में लिखा हुआ हमारा हक अधिकार को छीना जा रहा है। हमारे समाज में अधिकार को नहीं दिया जा रहा है। अगर हम सभी एकजुट होंगे संगठित होंगे तो अपना हक अधिकार प्राप्त कर पाएंगे।मौके पर उपस्थित कमेटी के सभी सदस्य, सह अतिथि गण, जिला परिषद पति अजय उरांव, पांडु उरांव , अलका लकड़ा,संगीता उरांव, अंतू उरांव,महेंद्र उरांव,जितेंद्र उरांव,रामप्यारी उरांव, अमरेश उरांव, स्थल पहन सहदेव उरांव कविता माता जिला अध्यक्ष मिथिलेश उरांव अदिक्कुडू सरना समाज पलामू जिला सचिव शंकर उरांव, जिला सचिव सुनील उरांव,सरिता उरांव, अखिलेश उरांव, नरेश उरांव ,संतोष उरांव, पिंटू उरांव, रामजी उरांव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।