मेदिनीनगर(पलामू):- नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में वाणिज्य शिक्षा का मुख्य केंद्र जनता शिवरात्रि कॉलेज प्रबंधन ने अपनी जमीन पर कब्जा कायम कर लिया है। मेदिनीनगर के निमिया मोहल्ले में स्थित जनता शिवरात्रि कॉलेज के खाली पड़े जमीन का कांटेदार तार से घेराबंदी करा दिया गया है।खेल मैदान मेजर ध्यानचंद के नाम को समर्पित किया गया। साथ ही इंटरमीडिएट व डिग्री के शिक्षक-कर्मचारियों के बीच फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया।इसके बाद इंटरमीडिएट बनाम डिग्री के विद्यार्थियों के बीच फुटबॉल मैच के मुकाबला का आयोजन किया गया।जनता शिवरात्रि कॉलेज के प्राचार्य डॉ राणा प्रताप सिंह ने बताया कि जनता शिवरात्रि कॉलेज की खाली जमीन का लगातार अतिक्रमण किया जा रहा था।
जमीन को चिह्नित कराकर उसे कांटेदार तार से घेरा बंदी कराया गया है।नवनिर्मित खेल मैदान में तय फुटबॉल मैच में मुख्य अतिथि एनपीयू कुलपति प्रो.तपन कुमार शांडिल्य और बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश कुमार, एफओ डॉ एके वैद्य और डीएसडब्ल्यू डॉ अंबालिका प्रसाद को आमंत्रित किया गया। फुटबॉल मैच शुरू होने से पूर्व एनपीयू के कुलपति के द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल मैदान के नाम के पट्ट का अनावरण किया गया।मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, डीएडब्लू और जनता शिवरात्रि महाविद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक एवं काफी संख्या मे छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।