लातेहार :- जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा को लेकर शहर के सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस में छात्रों ने सेमिनार एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन शनिवार को किया। अध्यक्षता उक्त स्कूल की प्राचार्या ज्योति जोत्शना ने की। मौके पर मुख्य रूप से डीटीओं सुरेंद्र कुमार व डीईओं प्रिंस ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके बाद छात्रों ने सड़क सुरक्षा गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर डीटीओ श्री कुमार ने छात्रों को बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर ही वाहन चलायें। कहा कि वाहन चलाते समय या वाहन पर बैठने के क्रम में हेलमेट एवं सीटबेल्ट का उपयोग जरूर करें।
साथ ही सुरक्षित रहने के लिए वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग बिलकुल ना करें। वहीं डीईओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन आवश्यक रूप से करना चाहिए। इससे हम और हमारा परिवार दोनों सुरक्षित होंगे। इसके बाद छात्रों के द्वारा सेमिनार एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जहां छात्रों ने भी सड़क सुरक्षा की जानकारियों लोगों के बीच साझा किया। साथ ही सेमिनार में बेहतर करने वाले छात्रों को शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक अनुराधा पांडेय के द्वारा छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु आग्रह किया गया। मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक तनवीर हुसैन,ऋषि कुमार समेत जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।