
लातेहार:- अपराध को साफ करने की बात हो या स्वच्छता की बात तो दोनो में कुछ ही अंतर है, जहां गंदगी देखने से मन विचलित और अशांत होता है।
वहीं अपराध बढ़ने से विधि व्यवस्था प्रभावित होती है और क्षेत्र में अशांति फैलता है। मानो यह एक सिक्के के दो पहलूं हो। इन्हीं दो चीजों पर अंकुश लगाने के लिए पहचाने जाते हैं लातेहार के नये एसडीपीओ अरविंद कुमार। अरविंद कुमार ने लातेहार के 13वें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही यह साफ भी कर दिया है। की अपराध किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
आपको ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव से पहले लातेहार जिला में कई थानेदारों और पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया गया है।
अपराध नियंत्रण के लिए कार्रवाई जरुरी
एसडीपीओ अरंवदि कुमार ने बताया कि अपराध और नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए कड़ाई और कार्रवाई दोनों जरूरी है। यह टीम से ही हो सकता हैै, इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। साथ ही मेरे कार्य क्षेत्र में लातेहार थाना और चंदवा थाना शामिल है। इन थानों पर भी नियंत्रण की जरूरत है।
इसलिए समय-समय पर थानेदारों के साथ बैठक करना और थाना क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करना जरूरी है। सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है कि थानेदार के अलावा सिपाही, मुंशी, पीसीआर वैन, गस्ती दल में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करना। ताकि हमें यह पता रहे कि हमारे थाने के गस्ती दल, सिपाही, पीसीआर वैन की पुलिस कब कहां और क्या कर रहे हैं।
पुराने अपराधियों को चिन्हित करना
मेरे कार्य क्षेत्र में आने वाले सभी थाना क्षेत्र के सभी थानेदारों को टास्क दिया जाएगा कि जितने भी पुराने अपराधी हैं, किन-किन मामलों में भी जेल जा चुके हैं, ऐसे बदमाशों की सूची तैयार करें। वर्तमान में इनकी क्या गतिविधियां हैं, इसकी भी जानकारी रखें , कोशिश करें कि ऐसे बदमाशों पर न सिर्फ नजर रखें बल्कि इन्हें थाने पर हाजिरी के लिए भी बुलाये।
असामाजिक व विवादित व्यक्तियों से पुलिसकर्मी सांठगांठ न रखें, यदि ऐसी सूचना मिलती है तो कार्रवाई सुनिश्चित है। साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाना और उनकी गतिविधियों को लेकर सूचना समय समय पर मिलता रहे इसे लेकर सूचना तंत्र को मजबूत हो इसे पर भी विशेष ध्यान रहेगा।
पुराने फाइलों का निष्पादन
पूर्व में जितने भी फाइलें पेंडिंग है उसका निष्पादन कराना, पुराने वारंटी, लाल वारंटी, कुर्की जब्ती और फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराना। हत्या, लूट, छीनताई, डकैती, चोरी, चेन स्नेचर, रंगदारी, छेड़ खानी, जमीन विवाद जैसे अन्य मामले पर कोई फरार है गिरफ्तारी जल्द किया जायेगा।
अपराध वाले स्थान को चिन्हित करना और सीसीटीवी कैमरे लगवाने, इन जगहों पर पुलिस की गतिविधियां बढ़ाने की पहल करेंगे। साथ ही स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे जिससे स्थानीय लोग भी पुलिस को अपना मित्र मानें।
पीड़ित का आवेदन तुरंत लिया जायेगा
कभी कभी ऐसा सुनने को मिलता है की कोई पीड़ित महिलाएं या पीड़ित परिवार अपना आवेदन लेकर थाना पहुंचते हैं तो उन्हें टालमटोल किया जाता है, लेकिन मेरे कार्यकाल में इस तरह का नहीं होने दिया जाएगा, जो भी पीड़ित आवेदन लेकर थाना आते हैं तुरंत रजिस्टर्ड कर आगे की कार्रवाई शुरू होगी। यदि यह पता चला कि पीड़ित आवेदन लेकर थाना आये थे लेकिन उसे थाना में घंटों बैठाए रखा और उसका आवेदन भी नहीं लिया ऐसे पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की अनुशंसा तुरंत वरीय पुलिस अधीक्षक से की जाएगी।
झूठे एफआईआर करने वाले सावधान रहें
कभी-कभी आपसी रंजीश या फिर पैसे के बल पर झूठे एफआईआर कराने का भी मामला प्रकाश में आता है। यदि इस तरह का मेरे कार्यकाल में मामला आएगा तो वैसे लोग सावधान रहेंगे। झूठ बोलकर एफआईआर कराता है और जांच के क्रम यह पाया गया कि पैसे और पैरवी के बल पर झूठा एफआईआर करवाया गया है तो झूठे एफआईआर कराने वाले और इसका साथ देने वाले दोनों पर एफआईआर दर्ज होगी।
जानें अपने एसडीपीओ अरविंद कुमार को
लातेहार अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं अरविंद कुमार। 2015 फोर्थ जेपीएससी बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले भी वह लातेहार में नक्सल अभियान के खिलाफ कार्य किया है। वह बुढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त करने के लिए चलाये गये कारगर प्रयास में अपनी दमदार भूमिका निभाई है। वह लातेहार के एसडीपीओ के पदभार ग्रहण करने से पहले पूर्व जमशेदपुर हेडक्वार्टर डीएसपी तथा प्रशिक्षु डीएसपी के रूप में धनबाद में भी पदस्थापित रह चुके हैं।