Read Time:1 Minute, 0 Second
पलामू:- भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी को शहीद दिवस पर पूर्वाह्न 11 बजे प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण किया। आयुक्त के सचिव अरविंद कुमार के नेतृत्व में सभी मौन धारण किया। मौके पर आयुक्त के सचिव अरविंद कुमार के अलावा प्रशाखा पदाधिकारी राजीव रंजन तिवारी, प्रेम धीरज कुमार, अमित कुमार, शितलेश कुमार सिंह, कमल कुमार, शिव शंकर सिंह, नीरज कुमार सिन्हा, रंजीत कुमार सिंह, मनीष राज, विन्देश्वर राय आदि उपस्थित थे।