बालूमाथ:- प्रखंड मुख्यालय के धाधू पंचायत के पुरनापानी में रविवार रात्रि में एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया हैं. हाथी ने बुदउ उरांव, कार्तिक उरांव एवं राजू उरांव के मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. यहां तक घर में रखे अनाज को भी खा गया साथ ही घर में रखे अन्य सामानों को नष्ट कर दिया. भुक्त भोगी ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात्रि अपने-अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान एक जंगली हाथी गांव पहुंचकर उत्पात मचाने लगा. ग्रामीण शोर मचाते हुए अपने-अपने घर से निकलकर कुछ दूर चले गए. इस दौरान जंगली हाथी ने तीन ग्रामीणों के मकान को तोड़ दिया. एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित लोगों ने वन विभाग से आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए नियम संगत मुआवजे की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन क्षेत्र से जंगली हाथियों को नहीं भगाया गया तो यहां रहना दूभर हो जायेगा. ग्रामीणों को जान माल की क्षति उठानी पड़ सकती है.