
महेशपुर/पाकुड़:- महेशपुर प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट से पश्चिम बंगाल के मवेशी कारोबारियों ने हटिया परिसर से सोनू भगत की गाय एवं ग्रामीणों के द्वारा छोड़े गए सार्वजनिक सांड़ को पश्चिम बंगाल के धितोड़ा स्थित बूचड़ खाना में काटने का मामला प्रकाश में आया है।उक्त घटना को लेकर हटियापाड़ा निवासी संदीप भगत सहित दर्जनों ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर बंगाल के संबंधित मवेशी कारोबारी के खिलाफ कारवाई की मांग की है। वहीं मवेशी(गाय) के मालिक सोनू भगत एवं राणा हरिजन ने पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना में भी नामजद मवेशी कारोबारी तसीर शेख के खिलाफ आवेदन देकर कड़ी कारवाई करने की मांग की है।इस संबंध में संदीप भगत ने बताया कि साप्ताहिक हाट बुधवार एवं शनिवार को पश्चिम बंगाल के मवेशी तस्कर कारोबारी के रुप में पहुंचते हैं।मवेशी खरीद बिक्री के नाम पर बंगाल के मवेशी कारोबारी हटिया से मवेशी लेकर पश्चिम बंगाल तस्करी करते हैं।वहीं पश्चिम बंगाल के धितोड़ा गांव में कई बूचड़खाना भी हैं।संदीप भगत ने बताया कि मवेशी गायब होने के बाद संदेह के आधार पर कई लोग धितोड़ा पहुंचकर लोगों से पूछता किया।इस दौरान पता चला कि दोषी व्यक्ति के द्वारा बूचड़ खाना में दोनों मवेशियों को काट दिया गया है।वहां के ग्रामीणों के द्वारा दोनों मवेशियों का बंगाल में बांधे रखने का फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराया है।उक्त मामले को लेकर मंगलवार को मवेशी मलिक के अलावे दर्जनों ग्रामीणों ने थाना प्रभारी आनंद पंडित से मिलकर दोषी के खिलाफ कारवाई की मांग की है। लोगों को आशासन देते हुए थाना प्रभारी ने बताया के ग्रामीणों के द्वारा दिए गए लिखित शिकायतों पर थाने में की गई स्टेशन डायरी मुरारोई थाना को आज भेज दिया जाएगा।लोगों को आश्वासन दिया कि इस तरह का घटना आगे ना हो इसको लेकर पुलिस ने हर तरह से जांच कर कार्रवाई करेगी।