Read Time:48 Second
नावा बाजार(पलामू):-नावा बाजार प्रखंड अंतर्गत सभी ग्रामों में श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से आए पवित्र अक्षत का वितरण बजरंग दल के द्वारा निरंतर किया जा रहा है।बजरंग दल सदस्यों ने कहा कि इस पवित्र अक्षत का वितरण बड़ी ही संयोग से सौभाग्य स्वरूप प्राप्त हुआ है,जिसका वितरण हर घर के हर व्यक्ति तक लक्षित रूप से पहुंचाना है।अक्षत वितरण व ग्रहण का यह महान कार्य से आलौकिक सुख की अनुभूति सी प्राप्त होती है, जिसका प्रचार प्रसार जरूरी है।