कई मांगो के साथ एनटीपीसी को घेरा,मांगे नहीं मानी गयी तो अंजाम कम्पनी भुगतेगी
चतरा:- कोल नगरी अम्रपाली 5 नम्बर बैरियर के पास गुरुवार को विस्थापित प्रभावित हाईवा ऑनरों संघ की संयुक्त बैठक सिमरिया कामख्या नरायण सिंह की अध्यक्षता में कई गयी। वहीं बैठक का संचालन विजय कुमार साहू ने किया।बैठक में अनुमण्डल क्षेत्र के सैकड़ो हाईवा ऑनर शामिल हुए। आयोजित बैठक में सर्वसमिति से कई निर्णय लिया गया।जिसमें अम्रपाली से एनटीपीसी का हाईवा ढुलाई किराया 170 रुपये प्रति टन के साथ 5 नम्बर बैरियर को छोड़ दुशरे बैरियर से कोयला ढुलाई किया जाएगा।चट्टी बरियातू से एनटीपीसी के लिए200 रुपये प्रति टन,चट्टी बरियातू से बचरा के लिए 320 रुपये प्रति टन,चट्टी बरियातू से कटकम सांडी के लिए 650 रुपये प्रति टन लिया जाएगा। साथ हीं अम्रपाली से चट्टी बरियातू के लिए कोयला ढुलाई का भाड़ा भुगतान 1 तारीख से 15 तारीख का भाड़ा का भुगतान 22 महीने के 22 तारीख,वहीं 16 से 30 तारीख का किराया भाड़ा का भुगतान अगले माह 7 तारीख को करना पड़ेगा। निर्धारित समय से भुगतान नहीं करने पर ढुलाई कार्य बंद कर दिया जाएगा। हाईवा ऑनरों के द्वारा की गई निर्धारित तय किराया तथा समय पर भुगतान ट्रांसपोर्टरों द्वारा पालन नहीं किया गया तो इसका भुक्त भोगी एनटीपीसी कम्पनी होगी। कोई भी कम्पनी कोयला ढुलाई का ठेका लेकर आएगा तो पहले एसोशियसन द्वारा वगैर वार्ता का ढुलाई कार्य नहीं करेगा वर्ना इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। संघ में लिए गए निर्णय के विरुद्ध यदि कोई ऑनर कोयला लौड़ करेगा तो उसे आर्थिक दण्ड में 5100 सौ रुपये प्रति वाहन देना पड़ेगा। मौके पर राकेश कुमार, सुमन कुमार सिंह,राहुल सिंह,उपेंद्र सिंह,सुमित कुमार यादव,विनय कुमार सिंह,परमेश्वर महतो,थनु महतो,युगेश्वर महतो,वसंत महतो,विनोद महतो,मनोज महतो,पूरन कुमार,श्रीनाथ ठाकुर,त्रिवेणी महतो,गोपाल साव,नेपाल साव,नरेश साव,बिनोद साहु,बालेश्वर साहू,प्रमोद साहू, बसंत कुमार,राजू कुमार के अलावे सैकडों हाईवा ऑनर शामिल थे।