धनंजय कुमार का रिपोर्ट,
खरौंधी (गढ़वा):- प्रखंड अंतर्गत अंबालिका एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपीएडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद प्रताप देव एवं मनीष कुमार का शुभ आगमन हुआ ,इनका जोरदार स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवकुमार चौधरी एवं निदेशक डी कुमार ने स्वयं किया |इस प्रकार के स्वागत से प्रोफेसर साहब बहुत ही प्रसन्नचित देखे गए सिंगर सर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसी वस्तु है जिसे प्राप्त कर मनुष्य का मूल्य बहुत बड़ा हो जाता है उन्होंने शिक्षा के बारे में बहुत कुछ बताया की एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होता है| जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी के बराबर होता है, शिक्षा पर तरह-तरह की वानी एवं स्लोगन बोलकर बच्चों को मनोबल को बढ़ाया ,वही मनीष सर ने इस विद्यालय के प्रबंधक एवं विद्यालय को अनुशासित देखकर विद्यालय सपरिवार को सराहा तथा इस विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को प्रयोडिक टेबल देकर हौसला को बढ़ाया |इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका विद्यालय के बाल सांसद छात्र-छात्रा पदाधिकारी उपस्थित थे।