पलामू:- जिले के डीसी और एसपी के ड्राइवर ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। शहर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीसी के ड्राइवर धर्मेंद्र और एसपी के ड्राइवर प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। धर्मेंद्र डीसी का स्कॉट गाड़ी चलाता था। जबकि प्रकाश एसपी आवास की गाड़ी चलाता है। दुष्कर्म की घटना को डीसी के ड्राइवर के घर पर अंजाम दिया गया।
एसपी का ड्राइवर प्रकाश गुरुवार की सुबह छह बजे के करीब डाल्टनगंज स्टेशन के पास मॉर्निंग वाक कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन से उतरी एक महिला ने उससे मोबाइल रिचार्ज के दुकान के बारे में पूछा। प्रकाश ने अपने मोबाइल फोन से ही महिला के फोन का रिचार्ज कर दिया। ड्राइवर ने महिला से रिचार्ज का पैसा भी लिया। महिला पलामू की रहने वाली है और डॉक्टर से इलाज कराने के लिए मेदिनीनगर आई थी। रिचार्ज के बहाने प्रकाश ने महिला का फोन नंबर ले लिया था। इस नंबर पर फोन कर कुछ देर बाद महिला को अपने पास बुलाया। तब तक प्रकाश ने डीसी के ड्राइवर धर्मेंद्र को भी बुला लिया था। महिला को दोनों ड्राइवर हाउसिंग कॉलोनी धर्मेंद्र के घर लेकर गए। वहां सामूहिक दुष्कर्म किया।घटना के बाद पीड़ित महिला शहर थाना पहुंचीं। अपनी आपबीती बताई। जिसके बाद मेदिनीनगर टाउन थाना ने छापेमारी करते हुए डीसी और एसपी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा. दोनों आरोपी ड्राइवर से पूछताछ के बाद उनका भी मेडिकल कराकर जेल भेजने की तैयारी है।
क्या कहते हैं पलामू एसपी
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। टेक्निकल सेल की मदद से इनके मोबाइल लोकेशन को खंगाला गया। तीनों का मोबाइल लोकेशन एक जगह मिला।