अवैध संबंध के शक में पति ने किया पत्नी की हत्या
लातेहार:- सदर थाना क्षेत्र के हेठ पोचरा पंचायत के समीप मंजर ग्राम निवासी विशाल सिंह ने अपनी पत्नी की धार दार हथियार से वार कर हत्या कर दी मृतक की पहचान रेखा देवी पति विशाल सिंह (32) वर्ष के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हत्या मंगलवार के शाम ही की गई थी।आसपास के लोगों को इसकी भनक न लगे इसको लेकर आरोपी बड़े आराम से मृतका के साथ ही रहा था।बुधवार की दोपहर मृतका की बेटी अपनी मां को उठाने गई तो वह नहीं उठी इसके बाद मृतका की बेटी के द्वारा पास में रह रही अपनी दादी को इसकी जानकारी दी जब दादी अपने अपने बेटे के घर गई तो देखी की रेखा देवी की हत्या हो गई है। इसके बाद वह रोने और चिल्लाने लगी ।हलासुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए हैं और इसकी सूचना लातेहार सदर थाना को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे मृतका को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार हत्या का कारण पत्नी का अवैध संबंध बताया जा रहा है।