- दुर्घटना मोटरसाइकिल वा पैदल अपने घर जा रहे बुजुर्ग के बीच हुआ है।
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख गुमला।
मनोज मिंज, गांव फुलवार टोली करमटोली उम्र लगभग 55साल पैदल अपने घर जाने के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक ने मारी टक्कर जिसे पैदल चल रहे बुजुर्ग की मौत घटनास्थल पर ही हो गया है वहीं दूसरी तरफ गुमला से अपने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों में एक की दर्द नाक मौत दुसरा का हालत गंभीर। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गुमला की ओर से तेज गति से घर जा रहे थे तभी फुलवार टोली के समीप पैदल अपने घर जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए सौ मीटर की दुरी पर गिरे जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया था दुसरा युवक बेहोश पढ़ा था। दुर्घटना इतनी जबरदस्त था कि मौके पर ही दो की मौत हो गई।
मृतक में पैदल अपने घर फुलवार टोली जाने वाले बुजुर्ग मनोज मिंज उम्र लगभग 55साल है वहीं दूसरा मृतक जो मोटरसाइकिल पर सवार था उसका नाम बिपीन टोप्पो उम्र लगभग 19साल गांव रघुनाथ परसा है।तथा गंभीर रूप से घायल युवक का नाम सनातन खलखो उम्र लगभग 22साल है जिसका हालत गंभीर बनी हुई है। घटना आज शाम लगभग 8से 8:30बजे की है।घायल वा मृतक दोनों को 108एबुलेंस से सदर अस्पताल गुमला लगभग 9:30बजे लाया गया है। जहां जांच करने के बाद दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा तीसरे घायल युवक का इलाज जारी है।
इस पुरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर मजदूर संघ सीएफ टी यु आई के प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान अपने सहयोगियों के साथ देर रात सदर पहुंच कर घायल वा मृतक दोनों के परिजनों से मिले तथा पुरे घटनाक्रम की जानकारी लिए तथा घायल युवक का इलाज में हर संभव मदद करने की बात कहा तथा मृतक दोनों के परिजनों को जिला प्रशासन वा राज्य सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग किया है।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक काफी नशे में थे जिसके कारण पैदल चल रहे बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए 100मीटर की दुरी पर जा गिरे।