Reported by Ajit kumar,
Ranchi:-राजधानी सहित झारखंड के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसी के साथ रात में ठंड का तापमान नीचे ही गिरता जा रहा है ऐसे में गरीब अभावग्रस्त व जरूरतमंद वर्ग के लोगों को कड़ाके की ठंड में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उनकी परेशानियों को महसूस कर श्री साईं कृपा मित्र मंडल (ट्रस्ट) NGO एवं हम सभी के अभिभावक स्वरूप संस्था के संरक्षक रमेश सिंह जी के द्वारा चुटिया क्षेत्र के स्लम बस्ती पावर हाउस छठ तालाब के निर्धन अभावग्रस्त,जरूरतमंद व बुजुर्गों के बीच 27 दिसंबर दिन बुधवार को लगभग 500 कंबलो का वितरण किया गया,
इस बस्ती के लोग घरों में काम करके व मजदूरी कर किसी तरह अपना और अपने परिजनों का भरण-पोषण करते हैं कार्यक्रम में उपस्थित साईं संस्था के अध्यक्ष अमर कुमार , उपाध्यक्ष रोहित पांडे,अजीत सिंह,सुशील कुमार चौबे ,अमित सिंह,अनूप सिंह,सचिव बापी सहिस , कोषाध्यक्ष मनीष पांडे मुख्य प्रवक्ता अंकित सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष रवि राउत सह कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार शाह, वरिष्ठ कार्यकर्ता नीतीश मिश्रा, भूपेंद्र प्रसाद,सोनू कुमार,सुभम साहू,आकाश अजमानी सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता गण निशुल्क कंबल वितरण शिविर में उपस्थित थे। बढ़ते ठंड को देखते हुए शहर के दूसरे स्लम क्षेत्र में भी साईं कृपा मित्र मंडल ट्रस्ट NGO द्वारा और भी गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा।