- मुखिया नरेश उरांव,बीडीओ दिलीप कुमार महतो समेत कई विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी हुए शामिल।
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख,
गुमला:- प्रखंड क्षेत्र के फसिया पंचायत के अंतर्गत लिपटस बगीचा मैदान में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला पुरुष युवक बच्चे एवं स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए और योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र जनता दरबार में अधिकारियों कर्मचारियों को समर्पित किया ऑन द स्पॉट कई योजनाओं का लाभ लाभुकों के बीच चेक एवं पेंशन कार्ड के लिए आवेदन स्वीकृत किए गए।पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुखिया नरेश उरांव ने कहा कि जनता के हितों को ध्यान में रखकर सरकार ने जनता दरबार का कार्यक्रम आयोजित किया है।
जिसके तहत आज सैकड़ो लोगों का आवेदन ली गई और ली जा रही है और सभी लोगों के समस्या का निदान सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत किया जाएगा। इसके लिए जनता दरबार में आए सभी जनता से मुखिया ने अपने आवश्यकता के अनुसार लोगों को विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन समर्पण करने की अपील की। प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो ने सभा को संबोधित करते हुए आमजन से विकास योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंचायत से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की। मौके पर प्रखंड विकास प्राधिकारी दिलीप कुमार महतो एवं अन्य आगत अतिथि जिला परिषद के सदस्य प्रमुख पंचायत समिति के सदस्य एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों के बीच कंबल साड़ी धोती का निशुल्क वितरण किया गया। अम्बुवा आवास को लेकर काफी आवेदन प्राप्त हुए हैं इसके साथ ही मुर्गी सेड,बकरी सेड निर्माण का कार्य, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए काफी आवेदन स्वीकृत किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा आंगनबाड़ी सेविका रोजगार सेवक ने भी जनता दरबार के कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाई।