Read Time:2 Minute, 8 Second
- परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की.
चतरा:-झारखंड विधानसभा सदाचार समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र सिंह की अध्यक्षता में चतरा परिसदन भवन सभाकक्ष में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी.
बैठक में सबसे पहले उपायुक्त अबू इमरान ने सदाचार समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र सिंह का चतरा परिसदन आगमन पर पौधा एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। सभी तकनीकी सहित अन्य विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट दी गई। विभागों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने सभी विभागों के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनि कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, उप समाहर्ता अमरदीप बलहोत्रा, अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे. इनके अलावा माननीय अध्यक्ष के निजी सहायक आशीष कुमार, समिति के सहायक सचिव सरोज कुमार, रिपोर्टर राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार उपस्थित थे.