
सिमरिया:- प्रखण्ड के किसान भवन में 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलने वाला तीन दिवसीय लखपति दीदी कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में सिमरिया प्रखंड के विभिन्न गांव से आए हुए 57 कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन सीआरपी का प्रशिक्षण तीन दिवसीय प्रारंभ किया गया।वहीं प्रशिक्षक के रूप में अखिलेश प्रजापति सामुदायिक समन्वयक ,कंचन देवी लाइवलीहुड सीआरपी के द्वारा दिया जा रहा है ।सभी सीआरपी को अपने गांव में महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए दीदियों को लखपति बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी सीआरपी अपने-अपने गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए करीब 2000 दीदियों का आर्थिक सशक्तिकरण के लिए आजीविका संवर्धन संबंधित गाय पालन बकरी पालन मुर्गी पालन सूअर पालन जैविक विधि से कृषि का कार्य करेगें और अपनी आर्थिक सशक्तिकरण मजबूत करेंगे जिससे आजीविका सशक्त होगी। प्रशिक्षण में सहयोग करता के रूप में सीएलएफ मैनेजर विनीता देवी, एफटीसी रेणु देवी, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी ऑर्गेनिक फॉर्मिंग सुरेंद्र कुमार प्रजापति, तथा समूह से जुड़े हुए सीआरपी दीदियां उपस्थित थी।