मांडर :– मांडर स्थित ऑक्सब्रिज स्कूल में वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था – “यदि मैं झारखंड का मुख्यमंत्री होता”। कक्षा नवम तथा दसवीं के छात्र – छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से सभागार में अपने विचारों को स्वच्छदता पूर्वक प्रस्तुत किया। किसी विद्यार्थी ने भ्रष्टाचार दूर करने की पहल की, तो किसी ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया। कोई नारी – सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम पर जोर देने की अपील की तो किसी ने झारखंड में मौजूद खनिज – संपदाओं का समुचित सदुपयोग कर विकास करने की बात पर जोर दिया।
सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही अनुशासित ढंग से तथा आंकड़ों सहित अपने विचारों को जजों के समक्ष रखा । अंततः प्रथम स्थान पर कक्षा नवम की अदिति चौरसिया, द्वितीय स्थान पर कक्षा नवम की ही अर्पिता कुमारी तथा कक्षा दसवीं की मुस्कान कुमारी विजयी रही। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के निदेशक तौफीक आलम, प्राचार्या इवोन एक्का तथा शिक्षकगण उपस्थित थे। निदेशक महोदय ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता छात्रों केअंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए की जाती है इसलिए सभी छात्र अधिक से अधिक संख्या में इस प्रकार के प्रतियोगिता में भाग लें और अपना आत्मविश्वास और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया करें।
Nice