लातेहार:-पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में खेलो इंडिया के अंतर्गत विद्यालय के शारीरिक शिक्षक बी बी कुमार के निर्देशन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। वरिष्ठ शिक्षक सुखराम भगत ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। सुखराम भगत ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। इसके बाद स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाया गया और असम के बच्चों के द्वारा आकर्षक असमी नृत्य बिहू प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद विद्यालय के राष्ट्रीय खेल में भाग लेने वाले बच्चों ने मशाल दौड़ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया एवं खेल के शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गयी । सभी सदन के बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया। विद्यालय के सभी सदन के कप्तानों ने खेल की शपथ ली।मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में हमारे जीवन में खेल के महत्व को बताया।कार्यक्रम के समापन में सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता प्रतिभागियों को मेडल से पुरष्कृत किया गया।
वरिष्ठ बालक वर्ग में रामनाथ और कनिष्ठ बालक वर्ग में मोहित कुमार तथा वरिष्ठ बालिका वर्ग में खुशी कुमारी और कनिष्ठ बालिका वर्ग में प्रीतिका कुमारी ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता।प्राचार्य महोदय ने खेल के समापन की औपचारिक घोषणा की।इस अवसर पर मुख्य रूप से सुखराम भगत, कमलेश कुमार मिश्र, आरके सक्सेना, ए के पाण्डेय, बी के दुबे, सुकेश कुमार, पी पी मंडल, मीनाक्षी कुमारी, निहारिका साहा,उपेंद्र सिंह, सी एल डेम्टा, संजय कुमार, पुनम खलको, तृप्ति तिवारी, ज्योति बोरकाटाकी, संदीप कुमार ओझा सहित स्कूल के बच्चे व बच्चियां मौजूद थे। मंच का संचालन एस के साव ने किया।धन्यवाद वक्तव्य कमलेश कुमार मिश्र ने दिया।