बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख,
गुमला:- आज बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के नियमित शिविर भ्रमण के क्रम में उन्होंने डुमरी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र स्थित जुरमू पंचायत में लगे शिविर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण, स्टॉल निरीक्षण एवं शिविर में आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना।
शिविर में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि “सरकार आपके द्वार के शिविर का मुख्य उद्देश्य आप सभी को आपके अपने योजनाओं से लाभान्वित कराना है, सरकार की कल्याण कारी योजनाएं आपके लिए है आपकी योजनाओं को आप तक आसानी से पहुंचाने के उद्देश्य से कैंप का आयोजन किया गया है। अतः अपने अधिकार को हक से लें सरकार आपकी सेवा के लिए आपके द्वार आई है इसका भरपूर लाभ लें” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले सभी सरकार आपके द्वार शिविरों में सर्वाधिक आवास योजनाओं के आवेदन को देखते हुए इस वर्ष झारखंड सरकार की ओर से अबुआ आवास योजना की शुरुआत की गई है, सभी नागरिकों से उपायुक्त ने शिविर के माध्यम से अपना आवेदन भरने की अपील की।
मौके पर एसडीओ चैनपुर, प्रखंड विकास पदाधिमारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों ने शिविर में विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी से सभी नागरिकों को अवगत कराया।
डुमरी के जुरमू पंचायत में लगे शिविर में सैंकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया । 120 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया, 12 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया, केसीसी हेतु 6 लाभुकों को ऋण प्रदान की गई, जेएसएलपीएस अंर्तगत 1 महिला को फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ मिला,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 12 छात्राओं को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया, 5 छात्र / छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया, 14 लाभुकों को प्रधान मंत्री उज्जवला योजना से अच्छादित किया गया,100 लोगों के बीच पौधो का वितरण किया गया, 73 लाभुको को धोती साई योजना का लाभ मिला,20 लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया,22 लाभुकों को ऑन द स्पॉट जॉब कार्ड प्रदान किया गया साथ ही कैंप में विभिन्न योजनाओं के तहत सैंकड़ों आवेदनों की प्राप्ति की गई।
जिले के 4 पंचायतों में लगाए गाएं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर
आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दिनांक 6 दिसंबर को गुमला सदर के नवाडीह पंचायत, डुमरी प्रखंड के जुरमू पंचायत, पालकोट के झिकिरिमा पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में शिविर का आयोजन किया गया। जहां आस पास के क्षेत्र से आए सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सरकार के विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल में जाकर जानकारी प्राप्त की, आवेदन भरा ,एवं कई आवेदकों को ऑन द स्पॉट योजना से अच्छादित भी किया गया।
7 दिसंबर को जिले के 8 स्थानों में लगेंगे शिविर
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दिनांक 8 दिसंबर को गुमला सदर के असनी पंचायत, घाघरा पंचायत के देवाकी पंचायत, सिसई प्रखंड के घाघरा पंचायत, बसिया प्रखंड के पंथ पंचायत, कामडारा पंचायत के रामपुर पंचायत, चैनपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत, विशुनपुर प्रखंड के हेलता पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 11 में शिविर का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल्स लगाए जाएंगे । जिला प्रशासन की अपील है कि उक्त शिवर में अधिक से अधिक लोग जाएं एवं योजना का लाभ लें ।
अब तक जिले में 69 पंचायतों में लगाया जा चुका है शिविर,लगभग 13000 लाभुको को मिला चुका है विभिन्न योजनाओं का लाभ
गुमला जिले में 24 नवंबर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 69 पंचायतों में अब तक शिविर का आयोजन किया जा चुका है, जहां लाखों की संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में भाग लिया, योजनाओं की जानकारी ली, एवं विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए अपना आवेदन भी समर्पित किया, इस दौरान शिवरों में परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।
प्राप्त डाटा के अनुसार अब तक शिविरों में आए जिले के लगभग 13000 लाभुको के आवेदनों को स्वीकृत कर उन्हें विभिन्न योजनाओं एवं अन्य सुविधाओं से अच्छादित किया जा चुका है।
राशन कार्ड से संबंधित 586 आवेदकों के समस्याओं का समाधान किया गया है, 1531 लाभुकों के बीच धोती- साड़ी का वितरण किया गया है, 134 लाभुकों को जनजातीय कल्याण योजनाओं से अच्छादित किया गया, 288 नए श्रमिकों का श्रमधन पोर्टल पर पंजीकरण किया गया, 224 छात्राओं को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिला , 571 लाभुकों को सर्व जन पेंशन योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया,संपत्ति/ भूमि म्यूटेशन से संबंधित 284 आवेदकों को सहायता मिली, 293 लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना से अच्छादित किया गया, 270 किसानों को केसीसी ऋण प्रदान किया गया, 14 बिजली संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया, 116 लाभुकों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया गया, ऑनलाइन भूमि अभिलेख सुधार से संबंधित 155 आवेदकों की सहायता की गई, 44 लोगों का जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन का कार्य किया गया,527 नए जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए, सामुदायिक वन पट्टा से संबंधित 48 आवेदकों को लाभ दिया गया, 1276 लोगों का जाती प्रमाण पत्र बनाया गया, 3256 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया,बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत 475 लाभुको को इस योजना का लाभ मिला, 425 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए, मनरेगा के तहत 2177 नए जॉब कार्ड बनाए गए, आधार पंजीकरण के तहत 130 लोगों को इसकी सुविधा मिली। इसके अलावा पौधा वितरण, बीज वितरण, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, स्वास्थ्य जांच आदि संबंधित भी सैंकड़ों लाभुको को सहायता व सुविधा प्रदान किया जा रहा है ।