परिसंपत्ति वितरण सहित योजनाओं के विषय में किया जा रहा है नागरिकों को जागरूक
- शिविर में बुजुर्गों को मिल रही है ऑन द स्पॉट पेंशन की स्वीकृति,
- शिविरों में जमीन संबंधित लगान रसीद कटवाने आदि जैसे कार्यों का भी ऑन द स्पॉट किया जा रहा है निस्पादन
- लाभुकों ने “आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वारा” कार्यक्रम के लिए झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख
गुमला:- आज जिले भर के विभिन्न प्रखंडों अंतर्गत 10 पंचायतों में “आपकी योजन आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत शिविर का आयोजन किया गया है। 24 नवंबर से प्रारंभ हुए उक्त शिवर के माध्यम से सैंकड़ों की संख्या में लाभुकों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट निवारण किया जा रहा है इसके साथ ही उक्त शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त करने के अलावा लाभुकों का हेल्थ चेकअप एवं परिसंपत्ति वितरण करने के साथ साथ आम नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है। अब तक जिले में प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध लगभग 1800 आवेदनों का निस्पादन कर दिया गया है। शेष बचे आवेदनों की प्रक्रिया अनुसार निस्पादन का कार्य लगातार किया जा रहा है।
इसी क्रम में भरनो के डोम्बा पंचायत में आयोजित शिवर में आए कई बुजुर्गों का ऑन द स्पॉट वृद्धा पेंशन कार्ड बनाया गया है, उक्त पंचायत में आए एक वृद्ध व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने शिविर के माध्यम से आज ही अपना आवेदन भरा एवं आज ही उन्हें पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र प्राप्त हो गए। वे बताते हैं कि वे पेंशन कार्ड बनाने के लिए पिछले कई दिनों से परेशान थे,शिविर के माध्यम से उनके समस्या का त्वरित निस्पादन किया गया।
वहीं डोंबा पंचायत के निवासी मो. वकीम अंसारी ने बताया कि शिवर में आकर उनके द्वारा खरीद की गई नई जमीन की रसीद कटवाई गई, उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से उनका कार्य आसानी से हो गया। वहीं नगर परिषद के वार्ड नंबर 05 में आयोजित शिविर में आए मो. अलीम अंसारी ने भी शिविर में आकर होल्डिंग टैक्स की रसीद ऑन द स्पॉट कटवाई।
घाघरा की कक्षा 9वी की छात्रा आसिमा तिग्गा को घाघरा के विमरला पंचायत में आयोजित शिविर में सरकार की कल्याणकारी योजना ” सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि” योजना के तहत 2500 रुपए की प्रथम किस्त की सहयोग राशि प्रदान की गई। आसिमा कहती हैं कि सरकार आपके द्वार शिविर के माध्यम से “सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि” योजना के तहत प्राप्त प्रथम किस्त की राशि का वह अपने आगे की पढ़ाई में उपयोग करेगी।
इसी प्रकार से अन्य कई लाभुको ने “आपकी योजन आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लगे शिविर में जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया एवं झारखंड सरकार के इस महत्वपूर्ण पहल के लिए आभार प्रकट किया। शिविर के दौरान जरूरत मंदो के बीच कंबल का भी वितरण किया जा रहा है। सभी शिविरों का जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।