- दर्जनों महिलाएं पहुंची रातु थाना
रातु:-थाना क्षेत्र के झखराटांड़ में द केयर चिल्ड्रन नाम के संस्था का कार्यालय खोल एक ठग ने सैकड़ो महिलाओं को नौकरी दिलाने, एजुकेशन स्कॉलरशिप, सेनेटरी नेपकिंग, पोषाहार ,सब्सिडी लोन व रोजगार दिलाने के नाम पर लाखो रुपये की उगाही कर फरार हो गया। महिलाओं को ठगी का एहसास तब हुआ जब संस्था का संस्थापक हफिजुल रहमान अक्टूबर माह में ही कार्यालय में ताला जड़ फरार हो गया। ठगी के शिकार महलाओं ने बताया कि रुपया कैश के अलावा यूपीआई के माध्यम से दिया गया है। 30 महिला व पुरूष से लगभग 62 लाख रुपया की ठगी की गई है। ठगे गये सभी लोग एजेंट है जो विभिन्न प्रखंडो के लगभग 700 महिलाएं व पुरुषों से लोन, एजुकेशन, सब्सिडी दिलाने व अन्य प्रलोभन दे कर रुपये की वसूली करते थे और द केयर चिल्ड्रन संस्था के संस्थापक हफीजुल रहमान को देते थे। ठग हफीजुल रहमान बरियातू थाना क्षेत्र के फातमा अपार्टमेंट के जामा मस्जिद के पास रहने वाले रेयासत अंसारी का पुत्र है।