मुंगेर/गोपालगंज। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित एसजीएफआई बालिका स्टेट खो-खो चैंपियनशिप 2025 (अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग) के लिए मुंगेर के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी एवं स्पोर्ट्स प्रमोटर हरिमोहन सिंह को तकनीकी पदाधिकारी (Technical Official) नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता 02 से 05 दिसंबर 2025 तक गोपालगंज जिले में आयोजित की जा रही है।
यह नियुक्ति मुंगेर जिले के लिए गौरव का क्षण माना जा रहा है, क्योंकि हरिमोहन सिंह लगातार कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी पदाधिकारी, राष्ट्रीय अधिकारी, राज्य कोच एवं सेलेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभा चुके हैं।
महिला टीम कोच और अनेक खेलों के राष्ट्रीय अधिकारी
हरिमोहन सिंह अब तक
- सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर खो-खो राष्ट्रीय स्तर
- थ्रो बॉल, पैरा एथलेटिक्स,
- तथा अन्य कई खेलों में बिहार स्टेट महिला टीम कोच रह चुके हैं।
इसके अलावा वे कई बार नेशनल ऑफिशियल, तकनीकी अधिकारी, स्टेट कोच, और सेलेक्टर भी बन चुके हैं।
जिले के लिए कार्य कर रहा हूं, खिलाड़ियों को बढ़ावा देना मेरी प्राथमिकता: हरिमोहन सिंह
मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेटरी तथा जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के संस्थापक हरिमोहन सिंह ने कहा—
“विगत 11 वर्षों से निस्वार्थ भाव से जिले के सामान्य एवं दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा हूँ। खिलाड़ियों को बढ़ावा देना मेरी पहली प्राथमिकता है।”
उन्होंने बताया कि मुंगेर के चार दर्जन से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय, राज्य एवं प्रमंडल स्तर पर मेडल जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रौशन कर चुके हैं।
जिले के दिव्यांग खिलाड़ी—
- शारीरिक,
- मानसिक,
- श्रवणबाधित,
- मूकबधिर,
- ब्लाइंड,
- डीफ एंड डम
श्रेणियों में विभिन्न खेलों (खो-खो, पैरा एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, तैराकी, ताइक्वांडो, वॉची आदि) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।
स्पोर्ट्स में जुड़ने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए संपर्क नम्बर
हरिमोहन सिंह ने बताया कि जो भी बालक एवं बालिका खिलाड़ी खेल से जुड़ना चाहते हैं वे इस नंबर पर संपर्क करें—
📞 9123142461
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार विजेता खिलाड़ियों को
- लाखों रुपये की प्राइज मनी
- एवं विभिन्न विभागों में नौकरी
देकर सम्मानित कर रही है।
विभिन्न संगठनों ने दी शुभकामनाएँ
तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त किए जाने पर मुंगेर जिले के
- प्रशासनिक पदाधिकारी,
- समाजसेवी,
- जनप्रतिनिधि,
- खेल संगठन,
- मुंगेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन,
- जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन,
- मुंगेर कराटे एसोसिएशन,
- पैरा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार,
- डांस बैटल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार
आदि के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ व बधाइयाँ दीं।