लातेहार: “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मनाए जा रहे सेवा का अधिकार सप्ताह के पांचवे दिन बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के चयनित पंचायतों में विशेष पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया।
- आज जिन पंचायतों में शिविर आयोजित हुए उनमें शामिल हैं—
- लातेहार प्रखंड: पेशरार, डेमू
- चंदवा प्रखंड: चेटर, चंदवा पश्चिमी, चंदवा पूर्वी
- बालूमाथ: बसिया, धाधु
- बारियातू: गोनिया
- हेरहंज: सेरनदाग
- मनिका: पाल्हेया, बंडुआ
- बरवाडीह: मोरवाईकला, छेन्छा
- गारू: कोटाम
- महुआडांड़: चम्पा, परहाटोली
- नगर पंचायत: वार्ड नंबर 03 और 07
इन शिविरों में झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के तहत सूचीबद्ध सेवाओं—जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं—से संबंधित आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया।
शिविरों में विभिन्न विभागों जैसे—सामाजिक सुरक्षा, कल्याण विभाग, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि सहकारिता, पशुपालन एवं मत्स्य, समाज कल्याण, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं जेएसएलपीएस—द्वारा स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभुकों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया।
शिविरों में लोगों की समस्याओं का तत्क्षण समाधान किया गया तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आए आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया गया। कई लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से मौके पर प्रमाण पत्र व स्वीकृतियां प्रदान की गईं।
कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में लोग शिविरों में पहुंचे और सरकारी सेवाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अपने पंचायतों में आयोजित शिविरों में अवश्य पहुंचें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।