रिपोर्टिंग : लातेहार।
झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह–2025 के तहत राज्य स्थापना के 25 वर्ष (रजत जयंती वर्ष) पूर्ण होने के अवसर पर आज “Know Your Tourist Place” (नो योर टूरिस्ट पैलेस) कार्यक्रम के अंतर्गत नेतरहाट में साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन की पहल जिला प्रशासन, लातेहार द्वारा की गई थी। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय पर्यटन स्थलों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और झारखंड के प्राकृतिक सौंदर्य व पर्यटन की संभावनाओं को उजागर करना था।
रैली का शुभारंभ सनराइज प्वाइंट से किया गया, जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ श्री संतोष बैठा एवं जिला खेल पदाधिकारी श्री अविनेश कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली नेतरहाट के प्रसिद्ध सनसेट प्वाइंट तक चली, जिसमें प्रतिभागियों ने प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मार्ग का आनंद लिया।
जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी ने कहा—
“झारखंड स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11 से 15 नवम्बर तक स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है। नेतरहाट में पर्यटन की असीम संभावनाएँ हैं, जो न केवल स्थानीय पहचान को सशक्त करती हैं, बल्कि सतत और समावेशी पर्यटन विकास को भी बढ़ावा देती हैं।”