- बरसात के मौसम में पड़की टोली गांव बन जाता है टापू,
- पुलिया निर्माण की मांग को लेकर कई बार सांसद, विधायक एवं डीसी को दिया गया है आवेदन,
- लेकिन अब तक नहीं बनी है पुलिया,
- लोगों में है आक्रोश ,,
- जनता आंदोलन के मूड में।
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख गुमला।

गुमला:- पड़की टोली जाने वाला सड़क पर पुलिया नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बरसात के दिनों में यह छोटी सी नदी बड़ी नदी का रूप धारण कर लेती है। अभी गर्मी के दिन, सर्दी के दिन आ रहे हैं । नदी के कुछ भाग से पानी का अभाव के बाद भी पानी बहना जारी है। बरसात के दिनों में आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह नदी का चौराहा जितना बड़ा है उसने पानी का तेज धार नदी पर होता है।ऐसे में लोगों को नदी पार करना आसान नहीं है। कांग्रेस पार्टी किसान प्रकोष्ठ के संयोजक हंदू भगत ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि क्षेत्र के सांसद विधायक एवं उपायुक्त के माध्यम से सड़क एवं पुलिया निर्माण के लिए कई बार ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया हैं।लेकिन अभी तक नदी में पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है ।जिसके कारण बरसात के मौसम पर पडकीटोली गांव टापू के रूप में तब्दील हो जाता है। जनता इस समस्या से जूझ रही है। ऐसे में जनता की लड़ाई आंदोलन के मूड में नजर है ।सभी लोग नदी में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर 23 नवंबर 2023 को गुमला जिला मुख्यालय में होने वाले जन यात्रा के कार्यक्रम में भागीदारी कर सरकार और प्रशासन से पुलिया निर्माण की मांग करेंगे।