
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख
गुमला:- बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भारती के समीप शाम लगभग 7 बजे बॉक्साइट ट्रक एवं बाइक की भिंडत में हाडूप गांव निवासी दिनेश्वर सिंह 60 वर्ष एंव गणपत खेरवार 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया। घटना के संबंध में घायल दिलेश्वर सिंह ने बताया कि हम लोग अपने गांव हाडूप से होंडा शाईन बाईक में सवार होकर बिशुनपुर साप्ताहिक हाट आ रहे थे। उसी दरमियान हम लोग विकास भारती के समीप पहुंचे तो घाघरा की ओर से आ रही बॉक्साइट ट्रक से भिंडत हो गई जिससे हमलोग दूर में जा गिरे। इसके बाद राहगिरो के द्वारा हम लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वही घटना में बाईक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इधर घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बॉक्साइट ट्रक व होंडा साईन मोटरसाइकिल दोनों वहान को कब्ज में लेते हुए थाना ले आए। जबकि बॉक्साइट ट्रक का ड्राइवर घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार है। वहीं घटना की सूचना पर सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर घायल के परिजनों से मिल कर पुरे घटनाक्रम कि जानकारी देर रात मजदूर संघ सीएफ टी यू आई झारखंड प्रदेश सचिव जुम्मन खान एवं सहयोगियों ने लिया तथा इलाज में हर संभव सहयोग करने का दिया आश्वासन।