पलामू:- पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देशानुसार जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह ने गुरुवार को जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, यूआईडी, मोबाइल टावर कनेक्टिविटी आदि मामले को लेकर समीक्षा बैठक की।बैठक में डीआईओ ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने सीएससी मैनेजर को सभी इनएक्टिव VLE को प्रशिक्षित करने तथा जिले के सभी पंचायत भवन में शत प्रतिशत प्रज्ञा केंद्र संचालन, यूआईडी के डीपीओ यूआईडी को जिले में आधार का कवरेज शत-प्रतिशत करने पर बल दिया।उन्होंने सभी पंचायत सेवक को जन्म,मृत्यु एवं मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने हेतु निदेश दिया।उन्होंने डीडी फ्री डिश डिस्ट्रीब्यूशन, झारनेट, झारसेवा सहित अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किए।साथ ही उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर रवाना किए गए जागरूकता रथ को ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। बैठक में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह के अलावे पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, आईटी विभाग से जुड़े डीपीओ यूआईडी, सीएससी मैनेजर सहित सभी पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।