- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख,
गुमला:- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज गुमला के सूचना भवन के सभागार में झारखंड स्टेट जर्नलिस्ट यूनियन गुमला जिला इकाई के सौजन्य से एक परिचर्चा आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी जिला सूचना पदाधिकारी ललन कुमार ने बड़े ही बेबाकी से कहा कि आज की इस बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज केवल प्रिंट मीडिया नहीं है इलेक्ट्रॉनिक मिडिया सोशल मिडिया और वेब मीडिया के कारण समाचार जगत में बड़ी क्रांति आई है। ऐसे में पत्रकारों की जवाब देही समाज के प्रति भी बढ़ गई है। क्योंकि सोशल मीडिया में कई तरह के फेक न्यूज़ के कारण समाज में अनेक अवसरों पर गलत असर दिखाई देने लगता हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और प्रेस के सकारात्मक सहयोग से ही क्षेत्र का विकास हो सकता है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि योजनाओं में जो कमी और अच्छाइयां हैं उसे बेबाकी से उजागर करें। ताकि जिला प्रशासन उसमें उसमें सुधार ला सके।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित वेटनर पत्रकार अशोक कुमार मुकुल ने कहा कि पहले और अब के पत्रकारिता में ही नहीं मीडिया घराने और मीडिया की कार्य शैली में भी बदलाव हुए हैं। हम पत्रकारों के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। इसलिए इन परिवर्तनों ध्यान में रहकर सामंजस्य बनाते हुए लेखन कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर झारखंड स्टेट जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव प्रसाद शर्मा ने कहा कि 16 नवंबर 1966 को भारतीय प्रेस परिषद ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाने की शुरुआत की। इस दिन पत्रकारों के कर्तव्य अधिकार की चर्चा के साथ-साथ उन्हें आत्म मंथन करने की भी आवश्यकता है।संगोष्ठी की अध्यक्षता यूनियन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार और धन्यवाद ज्ञापन सचिव हेमंत दुबे ने किया। परिचर्चा में अमरनाथ कश्यप, शहजाद अनवर निर्मल सिंह रविंद्र मिश्रा हरिओम सुधांशु गणपत लाल चौरसिया ने भी अपने अपने विचार रखें।