जमशेदपुर : राष्ट्र सेविका समिति द्वारा तुलसी भवन बिष्टुपुर में विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यक्रम के तहत घोष वादन करते हुए पूर्ण गणवेशधारी महिलाएं पथ संचलन में भाग लीं। पर संचलन तुलसी भवन से प्रारंभ होकर बिष्टुपुर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस तुलसी भवन आकर समाप्त हुई।
भगवा ध्वज के आरोहण के पश्चात् कार्यक्रम का प्रारंभ अष्टभुजा देवी एवं विभिन्न प्रकार के शस्त्रों के पूजन से हुआ। कोल्हान प्रमुख सुधा प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अपर्णा सिंह शक्तिसंपन्न राष्ट्र एवं शक्ति पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिति अपने स्थापना काल से ही हिंदू समाज में हो रहे सांस्कृतिक प्रदूषण एवं इसके कुप्रभावों को दूर करने का प्रयत्न कर रही है।
इस अवसर पर डॉ रागिनी भूषण ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत स्वरचित गीत की प्रस्तुति दीं। अमृत वचन प्रिया सिंह ने,श्लोक हरप्रीत कौर ने तथा प्रार्थना शोभा वर्णवाल पढ़ीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ पुष्कर बाला,शांखी सोरेन,पलक कुमारी, रिंकू कुमारी,मनुश्री साहू की सराहनीय भूमिका रही। इस मौके पर डॉ कविता परमार, डाॅ पूनम सहाय,डाॅ मुदिता चंद्रा, डॉ मौसमी पाॅल, डॉ पुष्पा कुमारी, एडवोकेट कल्पना राय,इंदु सिन्हा,सरिता सामड,रूबी देवी, संगीता प्रसाद, वीणा वर्णवाल,मीना साहू,माया वर्णवाल विशालाक्षी शेषाद्रि,उमा शर्मा, सविता सिंह, पुनिया देवी, भारती सिंह, मंजू सिंह, पुर्णिमा सिंह सहित सैकड़ों प्रबुद्ध महिलाएं उपस्थित थीं।