RANCHI:-प्रधानमंत्री ने बिरसा मुंडा जयंती पर खूंटी में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में कहा कि चार स्तंभों को हम जितना मजबूत करेंगे, विकसित भारत की इमारत भी उतनी ही ऊंची उठेगी। मोदी के भाषण सुनने के लिए उमड़ी भीड़, सुरक्षा के थे इन्तिजाम, चप्पे चप्पे थे जवान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि विकसित भारत के चार अमृत स्तंभ है।प्रधानमंत्री ने बुधवार को बिरसा मुंडा जयंती पर खूंटी में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में कहा कि इन चार स्तंभों को हम जितना मजबूत करेंगे, विकसित भारत की इमारत भी उतनी ही ऊंची उठेगी। उन्होंने कहा कि चार अमृत स्तंभ में पहला भारत की महिलाएं, हमारी नारीशक्ति है। दूसरा भारत के किसान, हमारे पशुपालक, हमारे मछली पालक, हमारे अन्नदाता। तीसरा- भारत के नौजवान, हमारी युवा शक्ति और चौथा भारत का मध्यम वर्ग, भारत के गरीब। उन्होंने देश और विशेषकर झारखंड को 50 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी।प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी देश को, विशेषकर झारखंड को 50 हजार करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं का उपहार मिला है। उन्होंने कहा कि आज झारखंड की इस पावन भूमि से दो ऐतिहासिक अभियानों की शुरुआत होने जा रही है। पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान, विलुप्त होने की कगार पर खड़ी जनजातियों की रक्षा करेगा, उन्हें सशक्त करेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी कीदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने झारखंड के खूंटी में तीसरे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी की है। इसके साथ ही करोड़ों किसानों के खातों में 2-2 हजार रु ट्रांसफर कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ने 8 करोड़11 लाख किसानों के खाते में कुल 18610 करोड़ रु ट्रांसफर किए हैं।केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पहले ही अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए जानकारी दी थी कि पीएम किसान की 15वीं किस्त 15 नवंबर को किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।