- इसके तीन माह पूर्व भी बैठे थे भुख हड़ताल पर नियोजन के सहमति पर स्थगित हुआ था आंदोलन
- क्षेत्रीय प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी व सीसीएल मुख्यालय में हुई वार्ता नहीं बन पाई बात
- थके हारे मजदूरों ने पुनः किया भूख हड़ताल आंदोलन
अब सीसीएल से उठ गई भरोसा बिना नियोजन का नहीं करेंगे आंदोलन स्थगित : बुटकी बाई
गोमिया : प्रबंधन व प्रशासन के द्वारा लिए गए पूर्व निर्णय के अनुसार नियोजन की मांग को लेकर सीसीएल स्वांग वाशरी सैलरी के अवार्डधारी मजदूरों गुरुवार से पुनः बूटकी बाई एवं डिविजन सिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठ गए तथा प्रबंधन के नीति से नाराजगी व्यक्त किया।
आंदोलन के नेतृत्व कर रही बुटकी बाई ने कहा कि हमारे साथ प्रबंधन छल पर छल करते जा रहा है इसके पहले जो आंदोलन हुई थी उसमे जो कहा वह हमलोगो ने किया तथा उसकी कॉपी भी उपलब्ध कराया लेकिन कुछ नहीं हुआ क्षेत्रीय स्तर पर बात नहीं बनी तो बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी के पास समस्या रखा गया जहां वार्ता हुई उसपर भी स्थानीय प्रबंधक पिछड़ गया इतना ही नहीं इस समस्या को लेकर सीसीएल मुख्यालय पहुंचे जहां वार्ता हुई लेकिन वहां भी टाल मटोल किया गया .
अब मजदूरों के सामने कोई विकल्प नहीं दिखने लगा चारो ओर से ठगे गए लेकिन मजदूर हार नहीं माना ओर निर्णय लिया गया कि पुनः आंदोलन ही मात्र विकल्प है जिसके अनुसार आंदोलन गुरुवार को शुरु किया गया अब कोई आश्वासन नहीं लेंगे जबतक नियोजन पर पहल नहीं होगा तबतक आंदोलन जारी रहेगा भूख से मरने से अच्छा है कि लड़कर मर जाये आत्मा को शांति मिलेगी।
आगे उन्होंने कहा कि अब सीसीएल से उठ चुकी है भरोसा नियोजन मिलने के बाद ही स्थगित होंगी आंदोलन। डिवीजन सिंह ने कहा कि अवार्डधारी मजदूर प्रबंधन प्रशासन के आश्वासन से थक चुकी है अब कोई आश्वासन नहीं चलेगा श्रमिक संगठन के नेताओं के स्वार्थी भावना के कारण आज हम मजदूरों के साथ यह स्थिति है इसका हिसाब ऊपर वाला ही करेगा काम करने वालो के स्थान पर फर्जी लोगो कि बहाली कर दिया गया जिसके कारण आज यह समस्या उतपन्न हुई है।
समाचार लिखें जाने तक प्रबंधन के ओर से कोई भी अधिकारी आंदोलन स्थल नहीं पहुंचे थे ओर न ही हाल चाल लिया गया। आंदोलन में मुख्य रुप से लालो सिंह, मनवा देवी, पिरतीम बाई, सुकवारा, फूल बाई, भरत राम, कौलेश्वर प्रजापति, शिव राम निषाद, श्रीमती देवी, किटू रविदास, दुर्योधन धोबी, नीलकंठ धोबी, बाबू राम, सरयू जोले, सीताराम आदि शामिल थे।