पतना। प्रखंड के युवा स्पोर्टिंग कल्ब बोरना पहाड़ मोदीकोला की ओर से बीस कर्मा पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का फाइनल बुधवार को हुआ।
फाइनल खेल चापांडे मिशन व मोदीकोला के बीच खेला गया। उद्घाटन झामुमो नेता सिमोन मालतो, प्रधान सह मुखिया धरमु मालतो व प्रमुख प्रतिनिधि बड़का हेम्ब्रम ने फुटबॉल कीक कर किया। इस क्रम में सिमोन मालतो ने खेल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें।
मेहनत ही आपके लक्ष्य को कदम चूमती है। खेल में दोनों टीम बराबरी होने पर पेनेल्टी शॉट में मोदीकोला की टीम विजय हुआ। विजेता टीम को झामुमो नेता सिमोन मालतो के हाथों मोदीकोला के टीम को 50 हजार रूपये व उपविजेता टीम चापांडे मिशन टीम को मुखिया धरमु मालतो व बड़का हेम्ब्रम के हाथों संयुक्त रूप से 40 हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया।
वहीं सेमीफाइनल में पराजय टीम को झामुमो के पंचायत सचिव नजरूल हक व महेश हांसदा के हाथों सम्मानित किया गया। मौके पर खेल संचालन में अध्यक्ष पौलुस मालतो, सचिव चमरू पहाड़िया, गुड़िया पहाड़िया, माईकल बेसरा, ईश्वर टुडू, पतरस मालतो व झिमरी पहाड़िया अन्य थे।