बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ के रणचरा पुल के नीचे बुधवार को संतुलन खो देने से स्कूटी पुल के नीचे खाई में गिर गया। स्कूटी में सवार तीन में से दो युवक खाई में गिरे पड़े। तीसरा पुल के उपर हीं लटक गया। खाई में गिरे दोनों युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार दहला साहिबगंज के आरिफ मो.(26), एलसी रोड, साहिबगंज के चांद मोहम्मद (24) एवं मो. सुल्तान (22) स्कूटी पर सवार होकर बोरियो से साहिबगंज की ओर जा रहे थे।
तीनों युवक कुछ समान खरीद कर तीनपहाड़ से साहिबगंज घर लौट रहे थे। बोरियो के रणचरा पुल के पास रखे ईंट एवं पिलर से स्कूटी टकरा गया। संतुलन खो देने से स्कूटी पर सवार तीन में से दो युवक पुल के नीचे खाई में गिर कर बुरी तरह घायल हो गए। पुल से नीचे खाई में गिरने से आरिफ मो. एवं चांद मोहम्मद बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए बोरियो सीएचसी लाया गया।
मौके पर उपस्थित चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिए। इलाज के क्रम में मो. आरिफ की मौत हो गयी।
थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि मृत युवक का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को हेड बॉडी सौंप दिया गया है। दुघर्टना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। मृतक के परिजन का आवेदन मिलते हीं मामला दर्ज होगा।