पंकज कुमार यादव,
गारु :लातेहार जिले के गारु प्रखंड और सरयू प्रखंड में बिश्वकर्मा पूजा बड़े उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। सुबह से ही प्रखंड के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों, कार्यशालाओं, मशीनों और वाहन की साफ-सफाई की गई।
श्रद्धालु सुबह 5 बजे से ही अपने-अपने घर और कार्यस्थल पर बिश्वकर्मा बाबा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना में जुट गए। पंडितों द्वारा पुजारी विधि-विधान से पूजन कराया गया।गारु प्रखंड के प्रमुख स्थानों पर विशेष रूप से साफ-सफाई का कार्य किया गया और सभी प्रकार के औजार, मशीन, वाहन, कम्प्यूटर तथा अन्य उपकरणों की विधिपूर्वक पूजा की गई।
इसी तरह, सरयू प्रखंड के विभिन्न गांवों में भी श्रद्धालुओं ने अपने व्यवसायिक उपकरणों की पूजा-अर्चना कर उनकी सुरक्षा व समृद्धि की प्रार्थना की।पूजा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, व्यापारी, श्रमिक और मजदूर उपस्थित रहे।
पंडितों ने विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण करते हुए बिश्वकर्मा बाबा से समस्त कार्यों में सफलता, समृद्धि व व्यापारिक उन्नति की कामना की।पूरे क्षेत्र में उल्लास और भक्ति भाव के बीच बिश्वकर्मा पूजा संपन्न हुई।