बरहरवा:- आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान रेलवे स्टेशन बरहरवा से एक संदिग्ध युवक को चोरी किए गए मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि वह उपनिरीक्षक स्वपन मंडल, एएसआई अजय कुमार हांसदा, एएसआई रवि शंकर यादव, सिपाही अजय कुमार, अनिल कुमार साह और मालदा अपराध शाखा की टीम के साथ स्टेशन क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे। प्लेटफार्म संख्या-01 के साहिबगंज छोर फुट ओवरब्रिज के पास एक युवक संदिग्ध हालत में दिखा। जवानों को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन टीम ने चारों ओर से घेरकर उसे दबोच लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना परिचय कालीतल्ला निवासी अजय साहा (24 वर्ष), के रूप में बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से रियलमी कंपनी का एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद हुआ। मोबाइल बिना सिम कार्ड के था, इंस्पेक्टर संजीव कुमार के अनुसार पकड़े गए युवक ने स्वीकार किया कि उसने यह मोबाइल 8 सितंबर की रात करीब 1 बजे प्लेटफार्म संख्या-01 पर पार्सल साइड यात्री शेड में सो रहे यात्री से चोरी किया था।
बरामद मोबाइल फोन को गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया गया। साथ ही बताया कि आरोपी को बरामद मोबाइल फोन और दस्तावेजों के साथ रेल थाना बरहरवा को सौंप दिया गया है। इस संबंध में जीआरपी बरहरवा ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।