बरहरवा।
राजमहल प्रखंड क्षेत्र के जामनगर स्थित प्राथमिक उच्च विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानाचार्य मोहम्मद ताहिर की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अभिभावकों ने शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों की उत्कृष्टता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में कार्यों, बच्चों के नियमित उपस्थिति, अनुशासन और अधिक से अधिक नामांकन जैसे विषयों पर अपने विचार और सुझाव दिए। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
प्रधानाचार्य मोहम्मद ताहिर ने बताया कि अभिभावकों के साथ विद्यालय की यह दूसरी बैठक है, जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को लेकर कई सुझाव सामने आए।
बैठक में शिक्षक दिलीप मंडल, संतोष मंडल, याकूब अंसारी, पलाश कुमार, सरवन मंडल, रफीकुल इस्लाम, राजेश मार्शल सोरेन सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज मंडल, ममता कर्मकार, सुभाष प्रमाणिक, फेकन मंडल, उदय रविदास, रोजी बीवी, मनोज शर्मा समेत लगभग 300 अभिभावक उपस्थित थे।