Read Time:52 Second
प्रेम कुमार साहू,
घाघरा (गुमला)।घाघरा देवकी पेट्रोल पंप के पास एमवीआई रॉबिन अजय सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बॉक्साइट ट्रक सहित कई वाहनों के कागजातों की जांच की गई। जिन वाहनों के कागजात दुरुस्त नहीं पाए गए, उनसे मौके पर ₹91,750 का जुर्माना वसूला गया। एमवीआई ने चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और गाड़ी के कागजात हमेशा अद्यतन रखें। अभियान के दौरान उनके साथ विभागीय कर्मी भी मौजूद थे।