संवाददाता: अनुज तिवारी
सदर मेदिनीनगर।सदर प्रखंड क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में हाल ही में हुई चोरी की घटना ने ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति पैदा कर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना पुलिस अब तक चोरी में शामिल आरोपितों की पहचान और सामान की बरामदगी करने में नाकाम रही है। इसी को लेकर क्षेत्र में असंतोष गहराता जा रहा है।
ग्रामवासियों ने बताया कि बीते दिनों सिंगरा खुर्द निवासी गिरीन शुक्ला के घर में चोरों ने धावा बोलकर जेवरात और नकदी समेत कई सामानों की चोरी कर ली थी। घटना के बाद से ही ग्रामीण लगातार प्रशासन से उद्भेदन की मांग कर रहे हैं, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद न तो चोर पकड़े गए और न ही चोरी का सामान बरामद हुआ।
ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर सिंगरा में प्रेस वार्ता भी की थी। प्रेस वार्ता में उन्होंने स्पष्ट कहा था कि यदि चोरी की घटना का खुलासा जल्द नहीं हुआ तो वे एसपी आवास का घेराव कर न्याय की गुहार लगाएंगे।
इसी कड़ी में 10 सितंबर को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पलामू डीआईजी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि घटना में शामिल चोरों का शीघ्र उद्भेदन किया जाए, चोरी गए सामानों की बरामदगी हो और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।