उधवा।राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी में बीते रात पत्नी के बेवफाई से आक्रोशित पति ने पत्नी की हत्या कर दिया।जानकारी के अनुसार मृतिका ब्यूटी देवी 25 वर्ष के मां ललीता देवी के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया गया।
पुलिस सूत्रों के माने तो कथित आरोपित पति ने रात में ही हत्या कर अपने कमरे में फांसी की फंदा लगाकर अपने ही कमरे में लटका दिया था।घटना की सूचना मिलने पर राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
इधर मृतिका के मां ने बताया कि बीते रात उनकी पुत्री के साथ पति समेत ससुराल वाले शक के आधार पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है।दमाद को संदेह था कि उनकी पत्नी के साथ दूसरे युवक का अवैध संबंध है।इसी बात को लेकर बीते रात घर में मृतिका के साथ अमानवीय व्यवहार किया है और गला दबाकर हत्या कर दिया है।इधर राधानगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर गुरुवार को परिजनों को शव को सौंप दिया।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कथित आरोपित पति सुखचंद मंडल को गिरफ्तार कर लिया।
जिसे गुरुवार के देर शाम तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।अन्य आरोपी के तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
फोटो