Read Time:42 Second
कोटालपोखर। बुधवार की दोपहर हल्की बारिश के दौरान थाना क्षेत्र के दूधकोल मौजा बहियार में आसमानी बिजली गिरने से दो महिलाएं झुलसकर घायल हो गईं।
घटना में 12 से 15 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत बकरियों में कुछ तालझारी थाना क्षेत्र के दुक्कुल गाँव की थीं और कुछ राजमहल थाना क्षेत्र के कन्हैयास्थान की। घायल दोनों महिलाओं को ग्रामीणों की मदद से राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।