मांडर:-मांडर कंदरी मोड़ के समीप स्थित वंडरलैंड स्कूल में शिक्षक दिवस सह कृष्णोत्सव का आयोजन बहुत ही धूम धाम से किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक मो. नेसार आलम व प्राचार्या अनामिका राज द्वारा दीप प्रज्वलित कर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया गया।निदेशक नेसार आलम ने छात्रों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से सीख लेते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही।
उन्होंने छात्रों को गुरुजनों के बताए राह को अपनाते हुए अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की प्रेरणा दी साथ ही शिक्षकों को छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में कोई भी समझौता नहीं करने को कहा।शिक्षक का जीवन ईश्वर का दिया अनमोल तोहफा है जो सभी के अज्ञान के अंधकारमय जीवन को आजीवन प्रकाशमय करने में गुजरता है इसे हर शिक्षक को सदा स्मरण रखना चाहिए। इसमें बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें नृत्य, नाटक , वक्तव्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में कक्षा प्री नर्सरी से लेकर अष्टम वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लेकर इसे मनमोहक बना दिया | राधा- कृष्ण और गोपियों की वेशभूषा में बच्चों की प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया। अनेक प्रकार के हिन्दी,नागपुरी, गुजराती,छत्तीसगढ़ी, और अंग्रेज़ी गानो पे नृत्य बच्चों ने प्रस्तुत किए गए। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन सभी के लिए सराहनीय प्रस्तुति रही। कार्यक्रम का समापन शिक्षकों को उपहार वितरण के साथ किया गया | मौके पर निदेशक मोहम्मद नेशार आलम और प्राचार्या अनामिका राज द्वारा शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला गया और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से जुड़ी घटना का विस्तार से वर्णन किया गया। कार्यक्रम में अंजुलता तिर्की ,अनामिका खलखो , फिज़ा परवीन , सगुफा परवीन, रफत आरा, रोजी नाज, आरती,आरजू परवीन, अनीशा, शिखा ,पुष्पांजलि, अर्चना , एम. डी. मुश्ताक, अनुभव तिर्की व अन्य स्टाफ मौजूद थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया