बरहड़वा संवाददाता।
बरहड़वा–फरक्का मुख्य पथ पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। थोपग्राम मोड़ के पास एक तेज रफ्तार 18 चकिया ट्रेलर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया जिससे कुछ देर तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा।
हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरहड़वा थाना क्षेत्र के बेलडांगा गांव निवासी अमित रमानी (25 वर्ष) अपनी बाइक हीरो एचएफ डीलक्स (जेएच 18 एन 1835) से बरहड़वा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान फरक्का की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रेलर (डब्लूबी 57 ई 9632) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक सड़क पर बुरी तरह गिर पड़ा। हादसे के वक्त अमित ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा पहुँचाया। वहां चिकित्सक डॉ. मो. अनवर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
सड़क जाम और पुलिस हस्तक्षेप
हादसे से नाराज ग्रामीणों ने थोपग्राम मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। इससे मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही बरहड़वा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, एएसआई राजनाथ साव, रंजय कुमार, अविनाश सिंह, ईस्टर टुडू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कुछ देर बाद जाम समाप्त कराया।
थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल बाइक और ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हेलमेट पहनने की अपील
थाना प्रभारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन से भावुक अपील करते हुए कहा, “यदि घायल युवक ने हेलमेट पहना होता तो उसकी स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती। हम सभी से निवेदन करते हैं कि सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें। चाहे छोटी दूरी ही क्यों न हो, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है। आपका परिवार आपकी सुरक्षित वापसी का इंतजार करता है, इसलिए सड़क सुरक्षा से समझौता न करें।”
सड़क सुरक्षा पर बड़ा सबक
यह हादसा केवल एक व्यक्ति के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है। अक्सर लोग छोटी दूरी पर या जल्दबाजी में हेलमेट पहनने की अनदेखी करते हैं, लेकिन यही लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। सड़क दुर्घटनाएँ अचानक होती हैं और पल भर में जीवन को संकट में डाल देती हैं। ऐसे में सुरक्षा उपकरणों का उपयोग ही सबसे बड़ा सहारा होता है।
स्थानीय लोगों की मांग
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मुख्य सड़क पर ट्रेलरों और भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण लगाने की मांग की। उनका कहना था कि बरहड़वा–फरक्का मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। यदि प्रशासन ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए तो भविष्य में और भी बड़ी दुर्घटनाएँ हो सकती हैं।