बरहरवा:- शनिवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष तैमूर अंसारी के अध्यक्षता में कार्यकर्ताओ के साथ एक विशेष बैठक आयोजित गई l वही बैठक मे रविवार को बरहेट प्रखंड क्षेत्र के चुटिया गांव में संगठन सृजन के तहत कार्यक्रम आयोजित की गई है l जिसमें जिलाध्यक्ष नियुक्त के संबंध में प्रखंड अध्यक्ष,प्रखंड कमिटी,मंडल कमिटी,एंव पंचायत कमिटी सहित आदिवासी बाहुल क्षेत्र मे जनता से रायशुमारी करेगें एंव पंचायत कमिटी पर चर्चा होगीं l
वही इस कार्यक्रम में झारखण्ड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग सह ग्रामीण कार्य एंव पंचायती राज्य मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ,मुंबई दादर के प्रदेश अध्यक्ष सह साहिबगंज जिलाध्यक्ष नियुक्ति में बतौर प्रवेक्षक प्रभू टोकिया ,अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष शमशेर आलम,साहिबगंज जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर जी का शामिल होंगे l
इस दौरान मंत्री सह विशिष्ट अतिथि के स्वागत से लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करना तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष चर्चा की गई l
मौके पर हराधन तूरी,अफजल अंसारी,नूनवा हेम्ब्रम,अख्तर अंसारी,जयदेव रजवार,साहेब हांसदा,सुल्तान अहमद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l