Read Time:1 Minute, 7 Second
उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा चौक सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह एक युवक मोबाइल चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ाया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, रोहित प्रमाणिक सब्जी खरीद रहे थे तभी एक अज्ञात युवक उनका मोबाइल पॉकेट से निकालने की कोशिश कर रहा था। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच लिया।
सूचना मिलते ही राधानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना पता तीनपहाड़ बताया।
समाचार लिखे जाने तक पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई थी, जिसके कारण एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।